Jharkhand

Apr 13 2024, 09:05

झारखंड हाई कोर्ट ने CBI से 16 अप्रैल तक दागी सांसदों और विधायकों का स्टेटस मांगा है

झारखंड के दागी सांसदों और विधायकों पर चल रहे मुकदमों का स्टेटस मांगा गया है। झारखंड हाई कोर्ट ने CBI से 16 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

 हाई कोर्ट ने CBI से पूछा है कि झारखंड के सांसदों और विधायकों पर कितने मुकदमें दर्ज हैं? किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी हो चुकी है? किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी की जानी है, वहीं, कितने मुकदमों में गवाही हो चुकी है? कितने मामलों में गवाही पूरी नहीं हो पाई? 

हाई कोर्ट ने यह भी पूछा है कि मुकदमें अगर पेंडिंग हैं तो उसकी क्या वजह है? इन सभी बिंदुओं पर CBI को बिंदुवार रिपोर्ट देनी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सभी सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे मुकदमों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया था। इसी आधार पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका के जरिए सुनवाई शुरु की थी।

Jharkhand

Apr 13 2024, 09:02

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा राज्य सरकार से भू-माफियायों के केस के ट्रायल की स्थिति मांगा गया

झारखंड हाई कोर्ट में दुमका में स्पेनिश बोलने वाली ब्राजील निवासी महिला के साथ गैंग रेप एवं सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज (स्वर्गीय) एमवाई इकबाल के रांची स्थित जमीन की बाउंड्री वॉल तोड़कर जमीन पर कब्जे की कोशिश मामले में कोर्ट के स्वतः संज्ञान की सुनवाई शुक्रवार को हुई। 

मामले में चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार से भू-माफिया पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में पूछा। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद एवं अधिवक्ता शहबाज अख्तर ने कोर्ट को बताया कि राजधानी रांची में वर्ष 2021 से 2023 तक के बीच 273 भूमाफिया को चिह्नित किया गया है।

इनमें से 214 भूमाफिया के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। 50 भू-माफिया को पुलिस ने 41ए का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा कि वैसे भू माफिया, जिनके खिलाफ पांच या उससे ज्यादा केस है, उनमें से कितने को अदालत से जमानत मिली है और कितने को मिली जमानत को अदालतों में चुनौती दी गई है।

 चार्जशीटेड 214 भू-माफिया के ट्रायल की क्या स्थिति है? कोर्ट ने यह भी सरकार से पूछा कि वर्ष 2023 में भूमाफिया के केस की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई एसआईटी ने अब तक क्या-क्या एक्शन लिया है? इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि एसआईटी ने 59 भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर सीसीए लगाया है और 27 को सर्विलांस में डाला गया है।

दो भूमाफिया के खिलाफ प्रीवेंटिव डिटेंशन किया गया है। सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 137 भूमाफिया पर कार्रवाई की गई है, 28 भू-माफिया को गुंडा रजिस्टर में रखा गया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल कर बताने को कहा है कि एसआईटी ने कितने भूमाफिया को अदालत से मिली जमानत को एग्जामिन किया है। 

वैसे भूमाफिया जिनके खिलाफ पांच या उससे ज्यादा केस हैं, उनमें से कितने आरोपित जेल में है और कितने को जमानत मिल चुकी है।

Jharkhand

Apr 13 2024, 08:55

क्या इंडी गठबंधन के धनबाद एवं राँची लोकसभा सीट को लेकर चल रही संस्पेंस खत्म होने वाली है,पढ़िए पूरी खबर..!

झारखंड डेस्क

झारखंड के तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कैंडिडेट तय करने को लेकर चल रही मंथन का समाधान होने की ख़बर सामने आ रही है।

जानकार सूत्रों से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार रांची से सुबोधकांत सहाय ,धनबाद से जलेश्वर महतो और गोड्डा से फुरकान अंसारी को प्रत्याशी बनाए जाने की बात सामने आई है। वही चतरा सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। 

मिली जानकारी के अनुसार इन प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए है सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। आपको बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को पांच, भाकपा माले को एक और राजद को एक सीट मिली है। झामुमो ने गिरिडीह (मथुरा महतो), दुमका (नलिन सोरेन), राजमहल (विजय हांसदा और सिंहभूम (जोबा मांझी) के नाम की घोषणा कर दी है। 

जमशेदपुर में प्रत्याशी उतारना बाकी है। वहीं सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक लोहरदगा (सुखदेव भगत), हजारीबाग से जेपी पटेल और खूंटी में कालीचरण मुंडा के नाम की घोषणा कर पाई है। कांग्रेस ने अभी तक धनबाद, गोड्डा, चतरा और रांची लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। वही राजद ने पलामू में ममता भुईंया को तो भाकपा माले ने कोडरमा में विनोद कुमार सिंह को मैदान में उतार दिया है।

Jharkhand

Apr 12 2024, 18:44

झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क/सहायक पदों के लिए निकली वैकेंसी,अंतिम तिथि 9 मई 2024,जानिए कैसे करें आवेदन

 उच्च न्यायालय में क्लर्क से पदों पर सैंकड़ों वैकेंसी निकली है। निर्धारित मापदंडों को पार कर आप झारखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क/सहायक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 410 रिक्तियों को भरा जाएगा। 

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक-jharkhandhighcourt.nic.in/ है।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क/सहायक पदों पर निकली भर्ती के लिए 9 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें।

आवेदन शुल्क

झारखंड उच्च न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होता है। अप्लाई करने वाले सामान्य, EWS, बीसी-I और बीसी-II वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क है। वहीं, एससी और एसटी के लिए 125 रुपये का आवेदन शुल्क है। इसके अलावा PWB कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन

• शैक्षिक योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान आवश्यक है और उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए और कंप्यूटर पर टाइपिंग का अच्छा ज्ञान (न्यूनतम टाइपिंग गति 20 शब्द प्रति मिनट) के साथ कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।

• आयु योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, लेकिन 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं।

कुल पद 410

असिस्टेंट/ क्लर्क

सामान्य 130

पिछड़ा वर्ग-I 58

पिछड़ा वर्ग-II 14

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 27

अनुसूचित जाति 58

अनुसूचित जनजाति 143

वेतन

असिस्टेंट/क्लर्क फॉर सिविल कोर्ट्स ऑफ स्टेट ऑफ झारखंड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

कैसे करें अप्लाई

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं।

• इसके बाद रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद सहायक/क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।

• इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।

• इसके बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

• आखिरी में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

Jharkhand

Apr 11 2024, 17:29

लोकसभा चुनाव 2024: इस बार संथाल का राजमहल सीट हुआ रोमांचक,तीन मजबूत उम्मीदवार के बीच होगा त्रिकोणीय संघर्ष

झारखंड डेस्क

राजमहल संसदीय क्षेत्र इस बार काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण सीट हो गया है।वैसे यह सीट शुरू से ही नजदीकी मुकाबलों के लिए जाना जाता रहा है। देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से हार-जीत का फैसला इस संसदीय सीट पर हो चुका है।इस बार भी संभावना है कि यह इतिहास पुनः दोहराए। इसका कारण है इस सीट पर तीन मजबूत उम्मीदवार का रोमांचक मुकाबला।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम की बगावत और इस लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर खड़ा होना इस सीट को काफी रोमांचक बना दिया है।

   वैसे लोबिन हेम्ब्रम का शीर्ष नेतृत्व से असहमति का दौर पिछ्ले कुछ वर्षों से चल रहा था।चाहे खतियान का मामला हो या पार्टी के अन्य निर्णय वे वेवाक होकर विरोध करते आ रहे थे।इस बार राजमहल का टिकट उन्होंने मांगा लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के मौजूदा सांसद विजय हांसदा को पुनः टिकट दे दिया ।वे पिछले दो बार से इस लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां भाजपा ने ताला मरांडी को टिकट दिया है।और लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम से बगावत कर इस लोकसभा से खड़े हो गये।ऐसे हालात में जेएमएम के अंदर ही कड़ा टक्कर हो गया जिसके कारण राजमहल लोकसभा पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन गयी है। 

देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से यहां हुई है हार जीत


यूं तो राजमहल संसदीय क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र रहा है जहां मात्र 9 वोट से यहां हरजीत हुई है।शायद देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से हार-जीत का फैसला यहां रिकॉर्ड में है।उस समय यह अविभाजित बिहार का हिस्सा था।वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सोम मरांडी खड़े हुए थे जिन्होंने मात्र 9 वोट से जीत हासिल की थी। 

मजेदार बात यह है कि उन्होंने राजमहल के मौजूदा सांसद झामुमो के विजय हांसदा के पिता कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हांसदा को शिकस्त दी थी। सोम मरांडी को 198,889 वोट मिले थे, जबकि थॉमस हांसदा को 198,880 वोट हासिल हुआ था। दोनों का मत प्रतिशत 33.4 दर्ज हुआ। ताला मरांडी जो पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन पूर्व सीएम रघुवर दास से विवाद के कारण कुछ समय के लिए भाजपा की सदस्यता भी छोड़ी थी। 

इस सीट पर लोबिन हेंब्रम की दावेदारी से बिगड़ा गणित


यह सीट हांसदा परिवार के लिए मजबूत गढ़ माना जा रहा था। विजय हांसदा के पिता थामस हांसदा बड़े नेता रहे इसी लिए पिछले चुनाव में मोदी लहर के वावजूद यह एक मात्र संसदीय क्षेत्र झामुमो के झोली में गया था।इस बार मैदान में भाजपा ने ताला मरांडी को मैंदान में उतारा था । चुनाव में भाजपा और जेएमएम के बीच सीधा टक्कर था।लेकिन

जेएमएम के नेतृत्व से नाराज चल रहे विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। लोबिन के चुनावी दंगल में आने से चुनावी समर त्रिकोणीय होने की प्रबल संभावना बन गयी है।

यह सीट क्यों हो गया रोमांचक,जानिए इस सीट की पृष्ठभूमि...?


 वैसे राजमहल लोकसभा सीट पर भले हीं जेएमएम के विजय हांसदा 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की लेकिन दूसरे स्थान पर भाजपा ही रही।दूसरी तरफ यहां राजमहल विधानसभा सीट पर भाजपा की भी मजबूत पकड़ है।इसलिए 2009, 2014 और 2019 चुनाव से भाजपा यहां से चुनाव जीतते आ रही है।

दूसरी तरफ लोबिन हेम्ब्रम की दावेदारी से यह सीट काफी रोमांचक हो गया है।लोबिन हेम्ब्रम संताल समाज से हैं और वे खुद बोरियो सीट से विधायक हैं।

 लोबिन की आदिवासी समाज में अच्छी-खासी पकड़ भी है। वे हमेशा से 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर मुखर रहे हैं ऐसी स्थिति में यहां उनका भी जनाधार है।

इसके साथ ही राजमहल के आदिवासी का हेमंत सोरेन के पूर्व प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से नाराजगी रही ।उनके साथ हीं लोबिन विरोध में रहे हैं।तीसरी स बसे बड़ी बात है कि से सोरेन भी जेएमएम से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गयी है दुमका से भाजपा के उम्मीदवार हैं। लोबिन का बड़ी बहू से भी संपर्क बताया जाता है। ऐसे में दोनों झामुमो के खिलाफ संथाली आदिवासियों को एकजुट कर सकते हैं।

इधर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी संथाली समुदाय से आते हैं। वे बोरियो विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। इस बार भाजपा के प्रत्याशी हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चाके लिए यह सीट इस लिए मजबूत रहा कि राजमहल सीट मुस्लिम बहुल हैं। इसी लिए इस सीट पर जेएमएम में पक्ष में मुस्लिम वोट रहता है।दूसरी तरफ इस बार हेमलाल अब झामुमो में शामिल हो चुके हैं। यानी संताली वोटर इससे दूरी बनाएंगे यह कहना मुश्किल है।

वह आदिवासी और मुस्लिम वोटरों के ध्रुवीकरण के माहिर खिलाड़ी हैं। इसी ध्रुवीकरण की राजनीति की बदौलत वह अप्रत्याशित जीत दर्ज करने में जेएमएम कामयाब हुए थे।

राजमहल सीट से एक राजमहल विस चुनाव क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो वह बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर विधानसभाओं में झामुमो के विधायक हैं, तो मुस्लिम बहुल पाकुड़ सीट से कांग्रेस के आलमगीर आलम विधायक हैं।

इस तरह अपने अपने जगह तीनो उम्मीदवार की स्थिति मजबूत है।जेएमएम और लोबिन एक दूसरे के वोट पर हमला कर रहे हैं तो ताला मरांडी आदिवासी वोट के साथ भाजपा समर्थित वोट हासिल करने में कामयाव होंगे।इस लिए यहां त्रिकोणीय संघर्ष के साथ जिसकी भी जीत होगी बहुत ही कम वोटों से यह सीट फिर एक बार जीत दर्ज करेंगे।

Jharkhand

Apr 11 2024, 13:36

आज ईद और सरहुल को लेकर राजधानी रांची में पुलिस हाई अलर्ट पर,शहर में भारी वाहन का प्रवेश वर्जित,जुलूस को लेकर रुट तय

झारखंड डेस्क

आज ईद और सरहुल को लेकर रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है।

इस बार ईद और सरहुल एक ही दिन है जिसे देखते हुए रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सड़क पर मौजूद रहेंगे। किसी इलाके में कोई लापरवाही बरती गई तो वहां के थानेदार इसके जिम्मेबार होंगे

सिटी कंट्रोल रूम से शहर पर नजर रखी जाएगी पुलिस का कहना है कि सरहुल 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद भी उसी दिन होने की पूरी संभावना है। सरहुल में काफी संख्या में स्त्री-पुरूष श्रद्धालु सरना स्थल पर एकत्रित होकर हर्षोउल्लास के साथ पूजा-पाठ करते है।

पूजा-पाठ समाप्ति के बाद सरहुल शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाता है। इसे देखते हुए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हर जुलूस के आगे आगे पीसीआर में जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

कोई भी सूचना लेनी हो या देनी हो तो सिटी कंट्रोल रूम में फोन करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस के लिए क्षेत्र तय:-

कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक लोग जाएंगे। नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा की ओर से आने वाली सरहुल शोभायात्रा ओवरब्रीज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाली शोभायात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

शहर में 11 अप्रैल को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े 12 बजे तक बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर परिचालन करेंगे। निजी और यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक इस प्रकार होगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कर्बला से रतन पीपी के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पीपी कम्पाउंड सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा। बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे। सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

Jharkhand

Apr 11 2024, 13:35

आज ईद और सरहुल को लेकर राजधानी रांची में पुलिस हाई अलर्ट पर,शहर में भारी वाहन का प्रवेश वर्जित,जुलूस को लेकर रुट तय

झारखंड डेस्क

आज ईद और सरहुल को लेकर रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है।

इस बार ईद और सरहुल एक ही दिन है जिसे देखते हुए रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सड़क पर मौजूद रहेंगे। किसी इलाके में कोई लापरवाही बरती गई तो वहां के थानेदार इसके जिम्मेबार होंगे

सिटी कंट्रोल रूम से शहर पर नजर रखी जाएगी पुलिस का कहना है कि सरहुल 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद भी उसी दिन होने की पूरी संभावना है। सरहुल में काफी संख्या में स्त्री-पुरूष श्रद्धालु सरना स्थल पर एकत्रित होकर हर्षोउल्लास के साथ पूजा-पाठ करते है।

पूजा-पाठ समाप्ति के बाद सरहुल शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाता है। इसे देखते हुए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हर जुलूस के आगे आगे पीसीआर में जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

कोई भी सूचना लेनी हो या देनी हो तो सिटी कंट्रोल रूम में फोन करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस के लिए क्षेत्र तय:-

कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक लोग जाएंगे। नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा की ओर से आने वाली सरहुल शोभायात्रा ओवरब्रीज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाली शोभायात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

शहर में 11 अप्रैल को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े 12 बजे तक बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर परिचालन करेंगे। निजी और यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक इस प्रकार होगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कर्बला से रतन पीपी के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पीपी कम्पाउंड सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा। बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे। सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

Jharkhand

Apr 11 2024, 10:06

*झारखंड में एक ही दिन सरहुल के गीत और ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जाएगी, प्रशासन चौकस*

झारखंड में ईद और सरहुल आज एक साथ मनाया जायेगा। जहां ईद मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, वहीं सरहुल त्योहार झारखंड के आदिवासी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है। बुधवार को चांद के दीदार के बाद पूरे भारत में ईद की शुरुआत हो गई। ईद-उल-फितर, जो रमज़ान के उपवास महीने की समाप्ति का प्रतीक है, देश में आज मनाया जा रहा है। ईद का चाँद दिखना उत्सव, एकता और चिंतन का समय है। यह एक ऐसा अवसर है जो लोगों को एक साथ लाता है, आध्यात्मिक एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है और एक स्मृति के रूप में कार्य करता हैl हालाँकि, पूरे केरल और लेह तथा कारगिल में बुधवार को ईद मनाई गई। वहीं, सरहुल चैत्र महीने के तीसरे दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर अप्रैल में पड़ता है। इस साल सरहुल 11 अप्रैल को यानी आज मनाया जा रहा हैl यह त्यौहार विभिन्न अनुष्ठानों और समारोहों द्वारा चिह्नित किया जाता है l सरहुल शब्द का अर्थ है पेड़ों की पूजा करना या साल के पेड़ की पूजा करना। चूँकि आदिवासी लोग प्रकृति के करीब हैं, वे पेड़ों सहित प्रकृति के तत्वों की पूजा करके सरहुल त्योहार की शुरुआत करते हैं। इस त्योहार के बाद, स्थानीय लोगों द्वारा अधिकांश कृषि गतिविधियाँ, जैसे बीज बोना आदि शुरू की जाती हैं। ईद और सरहुल एक ही मनाए जा रहा है। ऐसे में दोनों त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हों ये प्रसासन को सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। त्योहार शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हों इसलिए दूसरे राज्यों से 5000 से ज्यादा फोर्स बुलाई गई है।

Jharkhand

Apr 11 2024, 08:59

आज का राशिफल,11 अप्रैल 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?


मेष: - पूर्व नियोजित यात्रा को टालना पड़ सकता है। खर्च पर संतुलन बनाना होगा। खर्च अधिक हो सकता है। तनाव और उलझन की स्थिति बनी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर गृहस्थी के उपयोग की कोई वस्तु खरीदी जाएगी।

वृष: - किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत के अनुपात में दोगुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। व्यवहार सहयोगात्मक रखें। इससे लोगों से भी सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है।

मिथुन:- दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। कार्य की व्यस्तता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। नई तकनीक की जानकारी के प्रति रुझान बढ़ेगा। आय-व्यय की स्थिति भी संतुलित रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है।

कर्क: - भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सावधानीपूर्वक एवं सोच-विचार करके ही काम करें। लाभ मिलेगा। अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। सफलता मिलेगी। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा।

सिंह: - जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है। सचेत होकर कार्य करें। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कोई भी निर्णय लें। भावुकता में लिए गए निर्णय से नुकसान होगा। साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा।

कन्या: - विरोधी परास्त होंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं उनकी उपस्थिति आपको प्रसन्न रखेगी। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। कहीं से पैसा लेना हो तो प्रयास करें। सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।

तुला: - योग्यता और कार्यक्षमता की तारीफ होगी। सहकर्मी आपसे सीख लेंगे। परिवार में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा।

वृश्चिक: - बीते दिनों की बेचैनी शांत हो जाएगी। मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा। अतिरिक्त आय के नए साधन नजर आएंगे। आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी।

धनु:- खुशी बरकरार रहे, इसके लिए सावधान होकर कोई भी काम करें। किसी से वाद-विवाद में नहीं पड़ें। क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। खर्चे कम हो जाने से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। अच्छे वाहन का सुख प्राप्त होगा।

मकर:- नवीन कार्य के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का योग है। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है।

कुंभ:- ग्रहों की चाल से लाभ का मौका मिल रहा है। दिन की शुरुआत धन लाभ से होगी। बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से संतोष होगा। चिंतामुक्त होकर कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा।

मीन:- लंबे समय से चली आ रही उलझन से छुटकारा मिलेगा। आलस्य छोड़कर कार्य में जुटे रहें। अनावश्यक खर्च से बचें। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी। आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं।

Jharkhand

Apr 10 2024, 12:33

कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए पीएमओ ने मांगा रिपोर्ट,कुड़मी जाति को जगी उम्मीद

( डेस्क)

पिछले कुछ दिनों से झारखंड के कुड़मी ने अनुसूचित जाति के श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हुआ था।कुड़मी जाति की मांग थी कि झारखंड के कुड़मी 1931 से पूर्व अनुसूचित जाति के श्रेणी में रखा गया था।जिसे 1931 के जनगणना के बाद हटा दिया गया।इस लियेअब फिर उसे अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए।इस मांग पर पीएमओ का ध्यान गया है।इसीलिए

 लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में रह रहे कुड़मी जाति के लोगों में उम्मीद की किरण जगी है। ऐसा इसलिए कि, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा (छोटानागपुर पठार) में कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गंभीरता दिखायी है। 

झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग की थी।

पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए आदिवासी मंत्रालय को रिपोर्ट देने को कहा है। आदिवासी कल्याण मंत्रालय ने झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा सरकार के अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। आदिवासी मंत्रालय ने झारखंड व ओडिशा के एसटी-एससी, माइनोरिटी एंड बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट के सचिव व बंगाल के बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट के प्रिंसपिल सेक्रेटरी को पत्र लिखा है।

शैलेंद्र महतो ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले में गंभीरता दिखाते हुए इसका समाधान करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले कुड़मियों को आदिवासी बनाने के मामले को लेकर मांगी जा रही रिपोर्ट को लेकर राजनीतिक चर्चा भी शुरू हो गयी है।

शैलेंद्र महतो ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि अप्रैल-मई 2024 में चुनाव होने हैं। ऐसी परिस्थिति में कुड़मी समाज उनसे जानना चाहता है कि उनके तीसरे प्रधानमंत्री कार्यकाल में कुड़मी समाज की मांग का क्या होगी। यह उनके अस्तित्व-अस्मिता का मामला है। उनकी मांग संवैधानिक है, भाजपा इसे अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल कर इसका समाधान करें।

छोटानागपुर पठार, जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के क्षेत्र आते हैं, इसमें कुड़मी जाति की आबादी 1.35 करोड़ से अधिक है। शैलेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड में कुड़मी जनजाति की संख्या तकरीबन 20 प्रतिशत (लगभग 65 लाख) है। पश्चिम बंगाल में 40 लाख और ओडिशा में 30 लाख कुड़मी जाति के लोग रहते हैं।

झारखंड में कुड़मी-महतो जनजाति की संख्या अन्य जनजातियों से अधिक है। झारखंड की आठ लोकसभा सीटों रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, सिंहभूम, खूंटी, गिरीडीह, धनबाद, गोड्डा, पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनापुर और ओडिशा की चार लोकसभा सीटों मयूरभंज, बालेश्वर, क्योंझर, सुंदरगढ़ में कुड़मी आबादी निवास करती है।

झारखंड की 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 36 में कुड़मी अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसमें मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), सरायकेला (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), पोटका (एसटी), घाटशिला (एसटी), जुगसलाई (एसटी), बहरागोड़ा, ईचागढ़, तमाड़ (एसटी), खिजरी (एसटी), कांके (एससी), सिल्ली, हटिया, रामगढ़, बगोदर, मांडू, टुंडी, गोमिया, बड़कागांव, हजारीबाग, डुमरी, बेरमो, बाघमारा, सिमरिया, चंदनक्यारी (एससी), बोकारो, सिंदरी, देवघर, पांकी, महगामा, गोड्डा, पौड़ेयाहाट, झरिया, धनबाद शामिल है।